Gujarat Politics: गुजरात के गोमतीपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता को चाकू मारने की घटना के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता पर चाकू से हमला किया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आप नेता ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता पवन तोमर पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया।
पवन तोमर BYJM के गोमतीपुर वार्ड के प्रमुख हैं। घटना के बाद पवन तोमर को इलाज के लिए शारदाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में गोमतीपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और दंगा करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस इन लोगों का पता लगाने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार दोपहर की है जब पवन तोमर और बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता गोमतीपुर के मोहनलाल चल्ली में कुछ चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान आप कार्यकर्ता यहां पहुंचे और दोनों गुटों में कहासुनी हो गई। इसके बाद आप कार्यकर्ता साहिल ने गुस्से में पवन तोमर पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया। उधर, इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। पार्टी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए आप पर निचले दर्जे की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी गुजरात के मीडिया डिवीजन ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए इसे ‘शर्मनाक’ करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सांप्रदायिक शांति को बाधित करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने कहा कि आप ‘निम्न स्तर की राजनीति’ कर रही है।
छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
प्राथमिकी में गीताबेन पटेल, प्रतापभाई ठाकोर और उनके तीन बेटे, साहिल राणा एवं जैमिन का नाम दर्ज है। पवन तोमर के भाई अनिल सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। इसके मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब तोमर, अनिल सिंह और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता एक सीवेज लाइन का निरीक्षण करने के लिए एकत्र हुए थे।