Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सभी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। हाल ही में जेल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के जनता पर जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ नाम का कार्यक्रम किया। वहीं दूसरी और बीजेपी ने लोगों की शिकायतें सुनने के लिए अपने ऑफिस में साप्ताहिक जनता दरबार की शुरुआत की है।
पार्टी के इस प्लान को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हर शनिवार को पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली के एक अन्य सांसद प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जनता की शिकायतें सुनेंगे, और संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों से बात करके उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।
अमित शाह बोले- फारूक पाकिस्तान से बातचीत चाहते हैं, अब्दुल्ला का जवाब- चीन से तो बात कर रहे
बीजेपी ने की है बड़ी चुनावी प्लानिंग
शनिवार को वीकली जनता दरबार के पहले सेशन में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा के साथ मिलकर जनता दरबार लगाया थाा। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से कई लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। बता दें कि बीजेपी इस कार्यक्रम को बड़ा बनाने की प्लानिंग कर रही है, जिससे 25 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी इस बार अपनी वापसी कर सके।
उठाएंगे जाएगे प्रभावी कदम
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि यह जन सुनवाई बीजेपी का कार्यशैली का हिस्सा है। जनता की सेवा करना और उनक मुद्दों को हल करना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। हमारे सांसद संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे और उचित और प्रभावी कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि 4 जून को अपने-अपने क्षेत्रों की कमान संभालने के बाद से ही बीजेपी के सांसद जनता के बीच हैं और उनकी समस्याओं को हल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हर तरह की समस्या हल कर रहे हैं, चाहे वह समस्या नगर निगम की हो या फिर किसी अन्य विभाग से संबंधित, जनता की सभी समस्याओं को हल किया ही जाएगा।
