Delhi MCD Election: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने एक टीवी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में रक्षा मंत्री तक को उतार दिया। इस पर एंकर ने कहा कि उनके नेता प्रचार करने के लिए जाते तो हैं, आपके तो जाते भी नहीं हैं।

एजेंडा आजतक के मंच पर शनिवार (10 दिसंबर, 2022) को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे थे। इस दौरान, दोनों ने हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश, गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली के एमसीडी चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बात की गई।

इस दौरान, दोनों नेता एक-दूसरे पर इन चुनावों को लेकर हमला करते नजर आए। जहां, सुधांशु त्रिवेदी गुजरात और दिल्ली में कांग्रेस की हार को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी को घेरते दिखे, तो वहीं कांग्रेस सांसद ने भी हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया।

राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने किया तंज

कार्यक्रम मे सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर तंज कसा। इस पर पलटवार करते हुए इमरान ने कहा कि मोदी जी की दाढ़ी बढ़ाई जाती है और राहुल जी की दाढ़ी खुद ही बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि राहुल जी की बढ़ी हुई दाढ़ी दिखाती है कि वे लगातार जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर चल रहे हैं।

बीजेपी महंगाई पर बात नहीं करती, लेकिन राहुल जी की दाढ़ी पर बात करती है: इमरान प्रतापगढ़ी

इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है, इसलिए वह राहुल गांधी की टी-शर्ट, उनकी दाढ़ी पर ज्यादा फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री गुजरात में भाषणों के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी का मुद्दा बना रहे हैं, लेकिन महंगाई पर बात नहीं करते हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई और इसके साथ ही बीजेपी राज्य में अपना 27 साल का शासन बरकरार रखने में कामयाब हो गई है। वहीं, कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में 40 सीटों पर जीत हासिल कर अब सरकार बनाने जा रही है। इसके अलावा, दिल्ली एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीत लिए हैं।