केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार (3 जून) को कहा कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजा जाएगा। सुप्रियो ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन से ममता बनर्जी बौखला गई हैं और राज्य में जय श्रीराम के नारे लगाने पर असामान्य व्यवहार कर रही हैं। ऐसे में उन्हें कुछ दिन के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए।

लगातार दूसरी बार आसनसोल से सांसद बने सुप्रियो: बता दें कि बाबुल सुप्रियो लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को अनुभवी नेता करार दिया, लेकिन उनके व्यवहार को असामान्य और अजीब बताया।

ममता को लेना चाहिए ब्रेक: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अनुभवी नेता हैं। हालांकि, राज्‍य में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर उनका व्‍यवहार असामान्‍य और अजीब हो जाता है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन से सीएम ममता बनर्जी बौखला गई हैं और मुझे लगता है कि उन्‍हें कुछ दिन के लिए ब्रेक लेना चाहिए। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं और मेरे संसदीय क्षेत्र आसनसोल के लोग ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेंगे।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

मीम्स के कारण बदला ममता बनर्जी का व्यवहार: बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे मीम्स के कारण ममता बनर्जी के व्यवहार में बदलाव आया है। इस तरह के मीम्स किसी के लिए भी अच्छे नहीं होते हैं। दीदी के साथ कुछ चीजें वाकई ठीक नहीं हो रही हैं। उन्हें इन चीजों का जवाब ढूंढने की जरूरत है।

Bihar News Today, 03 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जय श्रीराम के नारे को लेकर ममता बनर्जी ने जताई थी आपत्ति: बता दें कि ममता बनर्जी ने रविवार (2 जून) को बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भगवा पार्टी के नेता धार्मिक नारे को गलत तरीके से अपनी पार्टी के स्लोगन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने 30 मई को 24 परगना में जय श्रीराम के नारे लगा रहे लोगों को भी फटकारा था।