महाराष्ट्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और बीजेपी प्रवक्ता विनायक आंबेकर को थप्पड़ मार दिया। प्रवक्ता की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। विनायक आंबेकर का आरोप है कि रविवार (15 मई 2022) को कुछ लोग उनके ऑफिस में घुसे, उन्हें धमकाया और उनके साथ मारपीट की।
NCP कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज: महराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने थप्पड़ मारने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता विनायक आंबेकर पर एनसीपी के गुंडों ने हमला किया है। बीजेपी की ओर से मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इन एनसीपी गुंडों से तुरंत निपटा जाना चाहिए।” विनायक आंबेकर की शिकायत पर चार NCP कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, लेकिन फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वायरल वीडियो में कुछ लोगों को बीजेपी नेता के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। विनायक आंबेकर कुर्सी पर बैठे हैं और कुछ बताने की कोशिश कर रहे हैं। इतने में एक शख्स उन्हें थप्पड़ मार देता है, जिसे एनसीपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले गिरफ्तार: इससे पहले शनिवार (14 मई) को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और एक छात्र निखिल भामरे को भी शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अभिनेत्री को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि निखिल भामरे को नासिक में गिरफ्तार किया गया था।
रविवार को महाराष्ट्र की एक अदालत ने केतकी को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मराठी एक्ट्रेस केतकी पर मानहानि, दुश्मनी को बढ़ावा देने और लोगों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि, केतकी चितले की विवादित पोस्ट में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम नहीं था। पोस्ट में उनका उपनाम ‘पवार’ और ’80 साल’ की उम्र का जिक्र था। पोस्ट में लिखा था, “नरक आपका इंतजार कर रहा है और ब्राह्मणों से आप नफरत करते हैं।” वहीं, मराठी ऐक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि जब तक वो पोस्ट खुद नहीं देख लेते हैं तब तक इस मामले पर कुछ नहीं कह सकते हैं।