छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया वाकया देखने को मिला है। यहां बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजकर तोहफे में राज्य में शराबबंदी लागू करने की मांग की है। उन्होंने राखी के साथ-साथ बघेल के नाम एक पत्र भी भेजा है। सरोज पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूँ।उम्मीद है कि,छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे।
उनके इस ट्वीट पर भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं। साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी।
बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं।
साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई @drramansingh ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी। https://t.co/ReJNc9pRaG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 23, 2020
सरोज पांडे की तरफ से भेजी गई राखी के जवाब में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें लुगरा (साड़ी) भेजी है। साथ ही साथ ही उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा है, बेहतर होता अगर वे पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार द्वारा किए वादे पूरे करने में असफलता के लिए डॉ. रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजतीं।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने फरवरी 2019 में राज्य में शराबबंदी की संभावना का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विधायकों वाली तीन समितियों का गठन करने की घोषणा की थी।