MP Politics: कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” की बुधवार (7 सितंबर, 2022) से शुरुआत हो चुकी है। इस यात्रा में पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ शामिल नहीं हुए हैं। इस पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी कमलनाथ के यात्रा में शामिल ना होने पर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों के बीच समीकरण ठीक नहीं हैं, इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने कुछ वाकिओं का जिक्र भी किया है।

उन्होंने कहा कि अभी तो कोई निकाय चुनाव नहीं चल रहे हैं, जो कमलनाथ यात्रा में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा, “मैं ये मानता हूं कि राहुल गांधी से उनका मतभेद किसी विषय पर रहा है। जब उन्होंने पहले किसी महिला के बारे में कुछ बोला था तो राहुल गांधी ने आपत्ति जताई थी, तब भी कमलनाथ ने माफी नहीं मांगी थी। वह इसी तरह से यात्रा से परहेज कर रहे होंगे।”

वहीं, बीजेपी नेता हितेष वाजपेयी ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या कमलनाथ और राहुल गांधी के बीच 36 का आंकड़ा है, जो कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

हितेष वाजपेयी के ट्वीट पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हो रही है, वह एमपी में भी 16 दिन रहेगी, कमलनाथ जी के नेतृत्व में इसका एतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम तो सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाना है। 36 का आंकड़ा तो मामाजी व वर्तमान बीजेपी नेतृत्व के बीच है। बता दें कि कमलनाथ ने एक दिन पहले ही चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत में शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह यात्रा को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।