उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज (MV Ganga Vilas river cruise) को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या गंगा नदी पर चल रहे क्रूज पर शराब परोसी जा रही है?
क्रूज चलना कोई नई बात नहीं- Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि क्रूज चलना कोई नई बात नहीं है, ये पहले से चल रहा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये जो पानी का जहाज जो चल रहा है, वो पिछले कई वर्षों से चल रहा है। ये जहाज नया नहीं है, ये 17 सालों से चल रहा है। उसमें कुछ हिस्सा जोड़ दिया गया है और उसे चला दिया है और अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इसे हमने लाया है। ये बीजेपी (BJP) के लोग झूठ बोलने में सबसे आगे हैं।”
अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और पूछा कि क्या क्रूज पर शराब परोसी जा रही है। उन्होंने कहा, “सुनने में आया है कि जो पानी का जहाज है वो केवल एक जहाज नहीं है, उसमे बार भी है। बताओ मां गंगा पर अभी तक हम आरती सुनते थे, पूजा पाठ सुनते थे। हमलोग वहां पर कई बार गए हैं, नाव पर बैठे हैं तो लोग समझाते हैं कि ये चीज करनी है, ये नहीं करनी है, ये धार्मिक स्थान है। अब क्रूज में बार है कि नहीं ये तो बीजेपी वाले बताएँगे।”
पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे लग्जरी क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखाया था। यह क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। गंगा विलास रिवर क्रूज 50 से अधिक दिनों में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह क्रूज भारत और बांग्लादेश की 27 नदियों से होकर गुजरेगा, जिसमें गंगा, भागीरथी, ब्रह्मपुत्र और अन्य शामिल हैं।
बता दें कि गंगा विलास क्रूज 2020 में ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन कोरोना के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पाया। गंगा विलास क्रूज में कई लग्जरी सुविधाएं हैं। साथ ही जिम और स्पा भी मौजूद है। इस तीन मंजिला जहाज के लग्जरी कमरों में कनवर्टिबल बेड, फ्रेंच बालकनी, एयर कंडिशनर, सोफा, LED टीवी, अटैच बाथरूम की सुविधाएं दी गई हैं।