प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 13 जनवरी यानी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) को वर्चुअली वाराणसी से रवाना किया। एक तरफ सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता (BJP Leader) इसकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। सपा से लेकर कांग्रेस ने गंगा विलास क्रूज (Congress on Ganga Vilas Cruise) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा (Alka Lamba) ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया तो लोगों ने कई तरह के कमेंट किए।
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्ववीट किया,”25 हज़ार रुपये, प्रति दिन, प्रति व्यक्ति खर्चा…. हवाई चप्पल पहनने वालों ने अगर हवाई जहाज में घूम लिया हो तो अब कल से क्रूज में भी घूमने के लिए तैयार हो जाओ।” इस ट्ववीट पर लोह तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कांग्रेस नेत्री से सवाल किया है तो वहीं कुछ लोगों ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@SandeepBhoye नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”ये सिर्फ पैसे की बर्बादी है,अहमदाबाद के साबरमती से स्टेचू यूनिटी तक…दो बार चुनावों के समय उद्धघाटन हो चुका है। करोड़ों का खर्च जनता के टैक्स से मिले रुपए से हुआ है लेकिन आज ये बंद हालत में है लेकिन इस पर मीडिया कोई सवाल नहीं करेगा। सिर्फ झूठा दिखावा है।” @meel_sk नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेत्री पर तंज कसते हुए लिखा- लोग एक फिल्म या एक मैच देखने के लिए कुछ घंटे के लिए कितना पैसा दे देते हैं? आपको भारत की चीजों से प्रोब्लम क्यों हैं, जिनके पास पैसे हैं, उन्हे घूमने दो ताकि कुछ लोगों को रोजगार मिले।
@spr2707 नाम के यूजर ने लिखा कि आपको लगता है कि जो हालत कांग्रेस के समय था, वही अभी भी है…मैडम ये मोदी सरकार चल रही है। @Dilhaikimantana नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हवाई चप्पल वाले मोबाइल से सेल्फी लेगे। @SanjayKrYadav नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि आपको क्या दिक्क्त हो रही है? हर जगह राजनीति करनी अच्छी बात नहीं है। @ArunAnnusngh9 नाम के एक यूजर ने लिखा,”दीदी, मार्च तक के टिकट बुक हैं। कुछ तो पता कीजिये आप।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई गई। जिसके बाद क्रूज 31 यात्रियों को लेकर रवाना हो गया। गौरतलब है कि इस क्रूज में यात्रियों को फाइव स्टार होटल से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।