UP Assembly By-Poll: उत्तर प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 10 कैंडिडेट्स (BJP Candidate List) की लिस्ट जारी कर दी है। घोसी विधानसभा सीट से बीजेपी ने ऐसे शख्स को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। घोसी से बीजेपी उम्मीदवार बने विजय राजभर ने कहा कि वो पार्टी की उम्मीदों को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे।
फागू चौहान के राज्यपाल बनने से खाली हुई सीटः घोसी विधानसभा सीट से विधायक बने फागू चौहान को बिहार के राज्यपाल नियुक्त हुए हैं। इसी के चलते यहां सीट खाली हुई और उपचुनाव हो रहे हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फागू चौहान के बेटे को उपचुनाव में मौका मिल सकता है, लेकिन बीजेपी ने राजभर को मौका दिया। फागू चौहान यहां से छह बार चुनाव जीत चुके थे। वहीं राजभर नगर अध्यक्ष के रूप में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।
पिता को खबर मिली तो ऐसा रहा रिएक्शनः विजय के पिता नंदलाल राजभर शहर के मुंशीपुरा में सब्जी की दुकान चलाते हैं। इसी की कमाई से परिवार का पालन-पोषण होता है। बेटे को विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने की खबर उन्हें मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नंदलाल ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
राजभर की कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ः विजय राजभर की स्थानीय कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है। वे अपना ज्यादातर समय पार्टी के ही कामकाज में देते हैं और कार्यकर्ताओं से लगातार जुड़े रहते हैं। इससे पहले वे स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने सहादतपुरा मोहल्ले से सभासद का चुनाव भी जीता था। राज्य में फिलहाल बीजेपी की ही सरकार है और पार्टी के पास पर्याप्त बहुमत है, ऐसे में उपचुनावों की हार जीत का बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन राज्य के नए बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह के लिए यह नए पद पर खुद को साबित करने का पहला मौका है।