UP News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही को उजागर करता नजर आ रहा है और डामर को उखाड़ता दिख रहा है। यह वीडियो पीलीभीत (Pilibhit) जिले के पूरनपुर से भगवंतापुर गांव के बीच बनी सड़क का है जिसका निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। युवक का दावा है कि इस सड़क के इस्तेमाल मे ली गई सामग्री और बनाने का तरीका काफी घटिया है। वह वीडियो में कहता नजर आता है कि नए बन रहे रोड की गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसे अपने हाथों से उखाड़ देना बहुत आसान है।
क्या है मामला ?
मामला सड़क बनाने में हुई लापरवाही से जुड़ा है। वीडियो में देखा गया है कि ठेकेदार ने धूल पर ही गिट्टी मिला डामर बिछा दिया है। इसी खराब क्वालिटी को दिखाने के लिए राहगीर अपने हाथों से ही सड़क की परत उधेड़कर दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिन एक वाहन के ब्रेक लगाने पर टायर से नई सड़क उखड़ गई थी। इससे राहगीरों के मन में संदेह पैदा हुआ और फिर उन्होंने जब सड़क के एक किनारे को हिलाया तो बजरी और कोलतार का हिस्सा उनके हाथों में आ गया। इसके बाद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वरुण गांधी ने क्या तंज किया ?
वरुण गांधी (Varun Gandhi) पीलीभीत से भाजपा के सांसद हैं। जब उनके पास इस सड़क की खराब स्थिति को लेकर खबर पहुंची तो उन्होने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि लगभग 4 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क के अनूठे ‘क्वॉलिटी चेक’ के परिणाम देख हम सभी स्तब्ध हैं। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की ऐसी बर्बादी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मेरी PWD मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) से विनती है कि इस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार पर गंभीर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
वरुण गांधी के इस ट्वीट के बाद PWD मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने जवाब देते हुए लिखा कि जनपद पीलीभीत में पूरनपुर खजुरिया मार्ग से टांडा छत्रपति तक कराये जा रहे पी०सी० के कार्य का जो वीडियो है उसकी जानकारी प्राप्त कर ली गई यह मार्ग P.W.D.के अधीन नहीं है,R.E.S.विभाग का है। सरकार की “Zero tolerance policy” पर अमल करते हुए कार्यवाही करायी जायेगी।
