Mainpuri Bypoll : उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर चर्चा में है। शिवपाल यादव को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने एक बयान दिया है। सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने दावा किया है कि प्रसपा अध्यक्ष मैनपुरी लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे और वह टिकट भाजपा से टिकट मांग रहे थे। जब हमने उनकी मांग नहीं मानी तो वह समाजवादी पार्टी के पास लौट गए हैं।
मैनपुरी सहित उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। मैनपुरी लोकसभा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बड़े अंतर से भाजपा के प्रत्याशी को हरा नेता जी मुलायम सिंह यादव की सीट को बरकरार रखा है।
“भाजपा में शामिल होना चाहते थे शिवपाल”
मैनपुरी उपचुनाव के नतीजों की घोषणा के साथ ही समाजवादी पार्टी में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी के विलय की घोषणा भी हो गयी है। इस बीच शिवपाल यादव पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने एक बयान दिया है। कन्नौज से बीजेपी सांसद ने कहा है कि शिवपाल सिंह यादव भाजपा में शामिल होना चाहते थे। वह मैनपुरी से टिकट भी मांग रहे थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को उन्हें शामिल करने का कोई शौक नहीं था।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किया पलटवार
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए सांसद सुब्रत पाठक के इस बयान कहा कि वह पान- मसाला और खैनी खा करके संसद में बैठते हैं। जिस कारण वह विकास की बात नहीं करते।
मेरा उनसे कहना है कि वह खैनी खाना छोड़ दे और कन्नौज के विकास के बारे में सोचें।कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पान का प्रयोग हम हिंदुओं की पूजा में होता है। अखिलेश जी और इसमें सुपारी कत्था लौंग इलायची और कन्नौज के पवित्र फूलों के इत्र पड़ते हैं अच्छा हो आप वोदका पीना छोड़ दें ताकी आपकी बुद्धि ठीक रहे निजी जीवन के आपके बहुत से किस्से कन्नौज में आज भी हैं। हैलो कानपुर अखबार भूल गये ?