लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर से सांसद चुने गए प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार (7 जून) को कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में भी एक फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर वे उत्तर प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं।
पीटीआई से बातचीत में रवि किशन ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर को उत्तर भारत के श्रेष्ठ शहरों में शुमार कराना चाहता हूं। मैंने गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है ताकि जो युवा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे अपने ही गृह राज्य में ऐसा कर सकें। इससे रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, ‘इससे न सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी फायदा होगा। जब लोग हैदराबाद जाते हैं तो रामोजी फिल्म सिटी जाते हैं। मैं ऐसा ही माहौल गोरखपुर में बनाना चाहता हूं।’ यूपी के जौनपुर के एक मध्यमवर्गीय भोजपुरी परिवार से आने वाले रवि किशन ने कहा मैंने पहले ही अपनी कई फिल्म यूनिट्स और प्रोडक्शन हाउसेस से शूटिंग का कामकाज गोरखपुर शिफ्ट करने के लिए कह दिया है। इस तरीके से मैं अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के भी लगातार संपर्क में रह सकूंगा।
कई तरह की फिल्मों में कर चुके हैं कामः रवि किशन ने अपने करियर में कई हिंदी फिल्में भी कीं लेकिन भोजपुरी में उन्हें खासी सफलता मिली। वहां उन्होंने लंबे समय तक सुपर-स्टारडम का आनंद उठाया। इसके साथ ही उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया। फिलहाल मुंबई में रह रहे रवि किशन का गुरुवार (6 जून) को उनके आवास पर भव्य स्वागत किया गया।