वोट मांगने से पहले विनम्रता से पेश आना और फिर चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाना। राजनीति में यह कहावत लंबे अरसे से चली आ रही है। नेता वादा पूरा करने ना करें, जनता की समस्या का निदान भले ना करें लेकिन इस कहावत को चरितार्थ जरूर कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में। यहां जनता की अर्जी सुन रहे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल जनता पर ही खफा हो गए। इतना ही नहीं नेता जी तैश में आकर धमकाने भी लगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बेकार की धमकी ना दें जो सही लगे कर लेना।
दरअसल, गंगा एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट को लेकर किसान परेशान हैं। अपनी व्यथा सुनाने के लिए किसान सांसद जी के पास पहुंचे। किसानों का कहना है कि जहां अलाइनमेंट का स्रवे किया गया था निर्माण वहीं होना चाहिए। बार-बार अलाइनमेंट की बात बदलने को लेकर किसान परेशान है। सांसद जी का कहना था कि आजकल उनका लखनऊ आना जाना नहीं हो रहा है। वह दिल्ली में इस बात को रखेंगे। इस पर अर्जी लेकर पुहंचे लोगों ने कहा कि आप जो कह रहे हैं कि विधायक जी देखेंगे। यह गलत है। हमारा समय है मदद चाहिए हम लोगों को। इस पर सांसद ने कहा अरे समय है तो समय है बेकार की बातें मत करो जो करना हो कर लेना। जो उचित लगे करना।
जनता अर्जी लेकर गयी थी,सांसद जी नाराज़ हो गये…..
मेरठ सांसद-शुभनाम- श्री राजेन्द्र अग्रवाल pic.twitter.com/kmVJzkQpKQ
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) August 29, 2020
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। @Satyanarayntri1 ने तंज कसते हुए लिखा है, आज कल जन प्रति निधि कम हो गये है धन प्रतिनिधि अधिक इसलिऐ उनके यहा बहुत कम आमजन का दरबार होता है। वहांअधिकांश माफिया अपराधी कोटेदार ठेकेदार और उनके सम्बधित विभागीय अधिकारियो का ही दरबार होता हैअधिकारियो के जनता दर्शन मे कहीं कहीं कोई जनता दर्शन कर लेता है और वहां भी गड़बड़ ही करताहै।