ED Raid in Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अवैध खनन से जुड़े मामले में बिहार और झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों से दो एके-47 बरामद की है, जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों से एके-47 बरामद होने के बाद ऐसे ट्वीट किए हैं, जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब तेरा क्या होगा? झारखंड में नया सवेरा होगा, आखिर अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी।
निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा।” भाजपा नेता के इस ट्वीट के बाद झारखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है, ‘अगस्त’ के उनके दावे वाले ट्वीट को लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। निशिकांत दुबे ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा।
प्रेम प्रकाश को बताया आतंकवादी व नक्सलियों का सरगना
भाजपा सांसद ने ईडी की छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के यहां से जब्त एके-47 को लेकर निशाना साधते हुए कहा,”झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश के यहां सूत्रों के अनुसार ईडी ने AK-47 बरामद किया है, यानि वह आतंकवादी व नक्सलियों का सरगना है।” उन्होंने कहा कि एनआईए को इस मामले में अपने हाथों में जांच लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “जिन्होंने मेरे बातों को मजाक में उड़ाया, उनको धन्यवाद, आपके कारण अपने फ़िक्र और गम को धुंआ में उड़ाता चला गया, झारखंड की अस्मिता बचाने के लिए मेरे ऊपर कोई भी उपहास छोटा लगता है।”
दुबे ने कहा था, “अगस्त नहीं पार होगा, जिस अमित अग्रवाल के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेरे व मेरे परिवार के उपर 36 केस किया, मानहानि का केस अलग, ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, इनकम टैक्स का छापा पहले ही पड़ चुका है, उगलिए झारखंड को लूटने की कहानी।” बता दें कि ईडी ने अवैध खनन मामले में बिहार-झारखंड में 17 जगहों पर छापेमारी की है।
