Manoj Tiwari on Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर बयान दिया है कि दिल्ली की जनता कभी भी उनकी पिटाई कर सकती है। अगर दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की पिटाई कर दी और उनकी आंख फूट जाए, उनका पैर टूट जाए तो कोई क्या कर लेगा? मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आगे कहा कि मैं केंद्रीय गृहमंत्रालय से अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा देने की मांग करता हूं ताकि वो इससे बच सकें।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) को सुरक्षा (Security) देने की मांग की है। मनोज तिवारी इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात में हैं। ये बातें उन्होंने अहमदाबाद में एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहीं।
Arvind Kejriwal की हत्या (Murder) की साजिश रची जा रहीः Sanjay Singh
वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा (AAP Rajya Sabha MP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) चुनाव (Election)तो जीत नहीं सकती, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश जरूर रच रही है। संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी सांसद अरविंद केजरीवाल की आंख फोड़ने और पैर तोड़ने की साजिश हो रहे हैं, फिर भी चुनाव आयोग खामोश है।
Manoj Tiwari ने Rahul Gandhi के बारे में कही ये बात
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सद्दाम हुसैन की तरह दिखाई देने लगे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी मंगलवार(22 नवंबर) को अहमदाबाद में कहा था,‘मैंने हाल में देखा कि उनका (राहुल का) हुलिया बदल गया है। मैंने कुछ दिन पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनके नए रूप में कुछ गलत नहीं है, लेकिन यदि आपको रूप बदलना है तो कम से कम इसे सरदार वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू जैसा बनाइए बेहतर होता कि उनका हुलिया गांधी जी जैसा दिखता, लेकिन आप अपना चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों बना रहे हैं?’