भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने बिजली के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय राजधानी में बिजली के बढ़े दामों को लेकर गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में बिजली कंपनियों की कमाई में कोई कमी नहीं आयी है। हर साल कम्पनियां दिल्ली से 20 हजार करोड़ कमाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ‘आम आदमी’ मुफ्त बिजली का झूठ बेचता है।
एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए गंभीर ने कहा, “दिल्ली का काला सच। दिल्ली के 11 लाख घरों की कमर तोड़कर, बिजली मुफ्त का झूठ बेचता है एक “आम आदमी”। 20 हजार करोड़ में से 16 हजार करोड़ का भुगतान दिल्ली के 11 लाख परिवारों की कमर तोड़कर होता है जो 10 रूपए यूनिट देते हैं, पूरे देश में सबसे ज़्यादा।”
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि बाकी 4 हजार करोड़ का भुगतान दिल्ली सरकार करती हैं। ये पैसा आम आदमी पार्टी अपने फण्ड से नहीं देती, दिल्ली के टैक्सपेयर देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 7 सालों में सब्सिडी के नाम पर दिल्ली सरकार ने गरीब जनता के 28 हज़ार करोड़ कंपनियों को दिए हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि बिजली मुफ्त है- के झूठ को फैलाने के लिए भी टैक्सपेयर के हजारों करोड़ विज्ञापनों पर खर्च किये जाते है। 2012 के मुकाबले 2022 तक दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट में 4200% की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा, “सच यही है की दिल्ली में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है, टैक्सपेयर को फायदा नहीं हुआ। केवल एक ठग गरीबों के स्कूल, अस्पताल, फ्लाईओवर का पैसा कुर्सी के लिए लुटा रहा है।”
अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता खासतौर पर उन 11 लाख घरों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप दिन-रात इसलिए मेहनत करते हैं, खून पसीना बहाते हैं ताकि एक ठग कुर्सी पर बैठा रहे?” बता दें कि दिल्ली में बिजली के बढ़े दामों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दल केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे हैं।