उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा सांसद की मां ट्रैक्टर खरीदने पहुंची हैं। जहां बढ़ती महंगाई के बीच ट्रैक्टर के महंगे दाम सुनकर बीजेपी सासंद की मां भड़क गई । उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर इतना महंगा है, कुछ दाम कम करें, छूट मिले तभी लेंगे।

मां के साथ ट्रैक्टर खरीदने पहुंचे निरहुआ ने कहा कि इन्होंने जो मॉडल पसंद किया है उसे बुक कर दिया है अब धनतेरस के दिन डिलीवरी होगी। इस दौरान सांसद की मां ने कहा कि यह काफी महंगा है, कुछ छूट दें, तभी खरीदना है। जिस पर दिनेश लाल यादव ने मां से कहा, “हमारी बात हो गयी है, कम करेंगे दाम, कुछ छूट देंगे।”

ट्रैक्टर का दाम ज्यादा: शो रूम में पहुंची निरहुआ की मां चंद्र ज्योति देवी ने कहा, “ट्रैक्टर खरीदने तो आए हैं, लेकिन दाम कितना ज्यादा है। गांव में जब ट्रैक्टर मिलता है तो ज्यादा से ज्यादा 5 लाख का होता है, पर ये तो बहुत ही ज्यादा महंगा है। 7 लाख नहीं देंगे, कुछ कम करो तभी लेंगे।” जिस पर भाजपा सांसद ने कहा कि मालिक से बात हो गयी है, पैसे छोड़ देंगे।

इससे पहले निरहुआ को उनकी मां ने मंदिर दर्शन के दौरान फटकार लगाई थी। आजमगढ़ की खराब सड़कें देखकर उनकी मां उन पर गुस्सा हो गई थीं। निरहुआ की मां बेटे को नसीहत देते हुए भी दिख रही है।

जनता को खुश करना चाहिए: मां चंद्र ज्योति देवी ने निरहुआ से कहा कि आजमगढ़ ने तुम्हें खुश किया है। तुम रोड बनवा दो। उन्होंने कहा, “जब जनता चुनती है तो रुपए-पैसे का लालच नहीं करना चाहिए। अपनी किस्मत से पैसा आता है। चोरी-चकारी से नहीं। गरीब थे आज भगवान ने दे दिया। इसलिए जनता को खुश करना चाहिए नहीं तो जनता गाली देगी।” जिसके बाद निरहुआ ने मां को आश्वासन दिया कि सड़क बन जाएगी।

चंद्र ज्योति देवी ने अपने बेटे से सवाल किया कि रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? इस पर भाजपा सांसद निरहुआ ने मां को समझाते हुए कहा कि रोड के काम के लिए पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने मां से बताया कि रोड के लिए प्रस्ताव भी पारित हो चुका है और जल्द ही अब उस पर काम शुरू होने वाला है।