देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब इसका शिकार सत्तारूढ़ दल भाजपा के एक विधायक हुए हैं। साइबर शातिरों ने विधायक को खुद बैंक अधिकारी बताकर उनके ढाई लाख से ज्यादा रुपये उड़ा दिए। यूपी के बुलंदशहर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी के ही रुपयों का घालमेल कर दिया गया। सदर विधायक ने इस मामले को लेकर साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसकी जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ती जा रही है उतना ही लोगों से ठगी का मामला भी सामने आ रहा है। पहले तो ऐसी जानकारी मिलती थी कि आम लोगों के साथ साइबर फ्रॉड होता था। लेकिन अब साइबर शातिरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस, अधिकारी से लेकर विधायक, सांसद तक इसके शिकार बन जा रहे हैं। इसी तरह का मामला यूपी के बुलंदशहर का है। जहां सदर विधायक प्रदीप चौधरी ही साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं।

बीते 5 अगस्त को विधायक प्रदीप चौधरी ने इस मामले में पुलिस थाने में जाकर अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को ही उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। फोन रिसीव करने के बाद सामने वाले ने विधायक से बैंक अधिकारी बनकर बात करने लगा। जिसमें उनके अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी ले ली।

क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर की ठगी

क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेने के बाद प्रदीप चौधरी के बैंक खाते से बिना ओटीपी के ही तीन बार में कुल 2,65,824 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गया। फिर उन्हें लग गया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। उन्होंने बिना विलंब किए ही संबंधित बैंक के कस्टमर केयर से भी पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई।