लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था। उन्हीं के सुर में सुर मिलाते हुए अब बीजेपी के विधायक ने गोडसे को राष्ट्रवादी करार दिया है।
इंदौर से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने न्यूज चैनल न्यूज 18 से बातचीत में यह बयान दिया है। दरअसल जब पत्रकार ने गोडसे पर वह क्या विचार रखती हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक राष्ट्रवादी थे।
साध्वी प्रज्ञा के गोडसे पर दिए बयान के संदर्भ में जब उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह पूरी तरह से उनका निजी बयान था और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं। लेकिन गोडसे एक राष्ट्रवादी थे क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया। लेकिन अंत में ऐसी क्या परिस्थितियां आईं कि उन्हें वह कदम उठाना पड़ा। लेकिन हमें अब इसपर ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे।’ हालांकि प्रज्ञा के बयान पर तुरंत बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया था। हालांकि पार्टी आलाकमान ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी के माफी मांगने के बावजूद यह कहा था कि वह इस बयान के लिए प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।
कमल हासन ने शुरू की थी नाथूराम पर बहस
दरअसल चुनाव में नाथूराम का मुद्दा अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान के बाद चर्चा में आया। तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा था- ‘आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यहां पर कई सारे मुस्लिम मौजूद हैं। मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह कह रहा हूं।’ उन्होंने यह बयान एक मुस्लिम अल्पसंख्यक इलाके में दिया था।