उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से हलचल मचा दी है। बैरिया सीट से एमएलए ने कहा है कि जहां अभी ताजमहल है, वहां पहले शिव मंदिर था। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ताजमहल बहुत जल्दी फिर राममहल बनेगा। सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, “शिवाजी के वंशज के रूप में यूपी में योगी जी आ गए हैं। गोरखनाथ जी ने शिवाजी के रूप में योगी जी को पैदा किया है।”
ममता बनर्जी को बता दिया राक्षसी: भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे विवादास्पद बयान देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राक्षसी करार दे दिया। बंगाल विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी के दौरान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर बंगाल को बचाना है तो वहां के लोगों को ममता को तिलांजलि देनी होगी। ममता के घायल होने पर सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी चोट के बदले वोट लेना चाहती है। लेकिन चोट के बदले सिर्फ चोट ही मिलती है।”
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान: बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी पर विवादास्पद बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने ममता बनर्जी के जय श्री राम के नारे पर चिढ़ने को लेकर कहा था कि वे इस्लाम की पोषक हैं और उनके डीएनए में ही दोष है।
सुरेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके थे। तब उन्होंने यहां तक कह दिया था कि बेईमान व शैतान भगवान राम से घृणा नही करेगा तो क्या प्रेम करेगा। ममता बनर्जी बेईमान व शैतान हैं इसलिए उनका भगवान राम से घृणा करना स्वाभाविक है। पश्चिम बंगाल में ममता के दल के लोग जिस तरह से खून खराबा व हत्या करते हैं, उनका कृत्य उनके शैतान होने का ही प्रमाण है।
ताजमहल में पूजा करते पकड़े गए थे हिंदू संगठन के लोग: बता दें कि तीन दिन पहले ही महाशिवरात्रि के पर्व पर हिंदू महासभा के तीन कार्यकर्ता ताजमहल परिसर में पूजा करने पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इनमें एक महिला भी शामिल थी। बताया गया था कि ताजमहल में जाने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उन तीनों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।