उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता इन दिनों चर्चाओं में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबके सामने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद सब ठहाके मारकर हंसने लगे। दरअसल, दीपोत्सव के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या गए थे। इस दौरान उन्होंने वेद प्रकाश को सबसे सामने कहा, “पीछे रहिए आपने बहुत सी जमीन कब्जाई होंगी।” इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। अब इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर वेद प्रकाश को ट्रोल किया जा रहा है।
23 अक्टूबर को दीपोत्सव के अगले दिन योगी आदित्यनाथ अयोध्या गए थे। इसी दौरान वेद प्रकाश भी उनके साथ थे। तभी उन्होंने उनसे कहा कि पीछे रहिए आपने बहुत सी जमीन कब्जा की होंगी। सीएम योगी यहां कारसेवक पुरम में धर्माचार्यों से मुलाकात कर मीडिया के सामने आए। उसी वक्त यह वाकिया हुआ, जिस पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
अब समाजवादी पार्टी इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी पर हमलावर हो गई है। अयोध्या से सपा के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडेय ने कहा कि भगवान राम की अयोध्या केवल लूटी और छली जा रही है। मुख्यमंत्री को लगातार सच बोलना चाहिए और कार्रवाई भी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “पूरी अयोध्या लूट रहे हैं, अगर मुख्यमंत्री ने एक बार सच बोल दिया तो कौन सा अपराध किया है? ये तो लगातार बोलना चाहिए कार्रवाई करनी चाहिए। हमने तो पहले ही आवाज उठाई थी कि अयोध्या में गलत काम हो रहा है। लोगों की जमीन खरीदी जा रही है बेची जा रही है। अवैध कारोबार चल रहा है। कौन कर रहा है? बीजेपी के नेता ही कर रहे हैं दूसरा कोई थोड़े कर रहा है। मुख्यमंत्री जी का खुद ही संरक्षण है, अगर संरक्षण नहीं होता तो जब अखबार ने छापा था तभी कार्रवाई करनी चाहिए थी।” उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या धार्मिक नगरी थी, जो अब जमीन के अवैध कारोबार की नगरी बन गई है।
बता दें कि सीएम योगी के वायरल वीडियो पर हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत धर्मदास ने बताया कि इसी बात को लेकर सीएम योगी ने पहले विधायक को बुलाकर डांटा भी था।