BJP MP Parvesh Verma Boycott Remark: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली के अपने सांसद प्रवेश वर्मा के विशेष समुदाय के ‘संपूर्ण बहिष्कार’ वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित एक विराट हिंदू सभा को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने विशेष समुदाय के लोगों के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया था। हालांकि, वर्मा ने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया लेकिन जो संदेश गया वह गलत था, सूत्रों ने कहा। पार्टी के एक नेता ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।”
सांसद ने किया स्पष्टीकरण की मांग से इनकार: वहीं, दूसरी ओर संपर्क करने पर प्रवेश वर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनसे इस घटना पर स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया। उन्होंने कहा कि किसी ने मुझसे कुछ नहीं पूछा। वहीं, भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने अपने सभी नेताओं के साथ-साथ प्रवक्ताओं को कोई भी ‘हिंदू-मुस्लिम’ टिप्पणी करने से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए थे।
सूत्रों ने कहा, ‘पार्टी की ओर से सख्त निर्देश है कि कोई भी प्रवक्ता या नेता ऐसी कोई टिप्पणी न करें जिसका अर्थ विभाजनकारी हो। कोई हिंदू-मुस्लिम टिप्पणी नहीं। बीजेपी के एक नेता ने कहा, “वास्तव में पार्टी अपने प्रवक्ताओं को आक्रामक हिंदू-मुस्लिम बहस में भी नहीं भेजती है।”
गलत समय पर की गयी टिप्पणी: दिल्ली के एक BJP नेता ने कहा कि प्रवेश वर्मा की टिप्पणी गलत समय पर आयी है। यह ऐसे समय में आयी है जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और पीएम ने पार्टी सदस्यों को मुसलमानों के कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला: दरअसल, दिल्ली के सुंदरी नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा विराट हिंदू सभा का आयोजन किया गया था जिसमें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक हिंदू युवक मनीष की हत्या के विरोध में लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हिंदू युवक की हत्या जिहादी तत्वों के कारण हुई है। बीजेपी सांसद ने हिंदू युवक की हत्या के लिए विशेष समुदाय को आरोपी ठहराते हुए उस समुदाय के बहिष्कार की बात कही थी।