छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है। यह हत्या उस दौरान की गई जब भाजपा नेता मंगलवार को कोरबा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क की गुणवत्ता देखने पहुंचे थे।
यह हत्या सुबह नौ बजे की गई, भाजपा नेता अक्षय गर्ग केशलपुर गांव में कंस्ट्रशन साइट पर पहुंचे थे। अक्षय भाजपा नेता के साथ छत्तीसगढ़ की एक स्थानीय निकाय जनपथ के सदस्य भी थे।
काली गाड़ी से पहुंचे थे बदमाश
अक्षय के पहुंचने के बाद तीन बदमाश एक काली गाड़ी से पहुंचे थे, उन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था। उन्होंने अक्षय को कई बार धारदार हथियार से मारा और फिर घटनास्थल से भाग गए। इसके बाद अक्षय के समर्थक उन्हें लेकर अस्पताल भाग, जहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे।
कर दी गई नाकाबंदी
इसके बाद कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है। हालांकि राजनीतिक विवाद, व्यक्तिगत दुश्मनी और अन्य चीजों को ध्यान में रखकर पुलिस जांच में जुट गई है।
अक्षय के शरीर पर कई घाव के निशान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने अक्षय पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया। अक्षय के हाथ, पैर, सिर गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव के निशान हैं।
नक्सलियों ने की थी भाजपी कार्यकर्ता की हत्या
दो माह पहले अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मृतक का नाम सत्यम पुनेम बताया गया था। नक्सलियों ने सत्यम के घर में घुसकर रस्सी से उसका गला कस दिया था। मामला इलमिडी थाना क्षेत्र का था। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा छोड़कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें कहा गया था कि वह पुलिस का मुखबिर था, इसलिए उसकी हत्या की गई।
यह भी पढ़ें: ‘2013 के नक्सली हमले में शामिल थे कांग्रेस के लोग’, जेपी नड्डा ने किया बड़ा दावा
