Punjab Government Staff Salary Issue: पंजाब की भगवंत मान सरकार के कर्मचारियों को पिछले महीने की सैलरी मिलने में देरी होने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के पास विज्ञापन के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए नहीं है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच एक-दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर भी संग्राम छिड़ा रहा।
उन्होंने ट्वीट किया और कहा, “आप सरकार के पास विज्ञापनों के लिए पैसा है, लेकिन (1) पंजाब सरकार के कर्मचारियों का वेतन देने के लिए पैसा नहीं है, (2) पंजाब में गरीबों को मुफ्त इलाज देने वाले अस्पतालों को भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है, (3) दिल्ली में शिक्षक के वेतन के लिए या डीडीयू कॉलेज के लिए कोई पैसा नहीं है और (4) पदक जीतने वाले और भारत को गौरवान्वित करने वाले एथलीटों के लिए कोई पैसा नहीं है।”
हालांकि पंजाब सरकार ने बुधवार को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा, “पंजाब सरकार ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के अगस्त महीने के वेतन के रूप में 3,400 करोड़ रुपये जारी कर दिए। देरी इसलिए हुई क्योंकि सरकार को 9,000 संविदा और तदर्थ कर्मचारियों को नियमित करना पड़ा।” उन्होंने कहा कि कुछ दिन की प्रशासनिक दिक्कत थी, जो हमेशा नहीं होती है।
300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे से भी बढ़ा बोझ
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की है। इसके अलावा पिछले साल के दिसंबर तक के बिजली बिलों के बकाया को माफ कर दिया है। इससे सरकार पर 1,298 करोड़ रुपये की ब्याज की अदायगी, पेंशन के 15,145 करोड़ रुपये का भुगतान का बोझ बढ़ गया है। इसके अलावा दूसरे खर्चों के लिए सरकार पर 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है।
सरकार के इस तरह के वित्तीय बोझ की वजह से इस बार कर्मचारियों की सैलरी देने में देरी हुई। सरकार का कहना है कि ऐसा हर बार नहीं होगा और पहले की तरह समय से कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाएगा।