बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार (12 सितंबर) को मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर संप्रदाय विशेष के तुष्टिकरण की नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब (राज्य में) बीजेपी के मुख्यमंत्री थे, तो वह उज्जैन के सिंहस्थ मेले में जाते थे। वह श्रावण सोमवार के कार्यक्रम में शामिल होते थे। वह महाकाल (उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग) के दर्शन करते थे और उनकी सवारी (महाकालेश्वर की पारंपरिक शोभायात्रा) में जाते थे। वर्तमान के मुख्यमंत्री (कमलनाथ) को फुर्सत ही नहीं है। वह मोहर्रम के ताजिये देखने जाते हैं।”

इस सवाल के जवाब में बोले विजयवर्गीय: बीजेपी महासचिव ने यह बयान उस सवाल पर दिया, जिसमें उनसे आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कथित आतंकी जहीरूल शेख उर्फ जहीरूल एसके को पिछले महीने इंदौर से गिरफ्तार किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। बता दें कि एनआईए के हत्थे चढ़ा जहीरूल पश्चिम बंगाल के बर्दवान में वर्ष 2014 के दौरान हुए बम धमाके के मामले में वांछित था।

National Hindi News 13 September 2019 LIVE Updates: गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, भोपाल में 11 और महाराष्ट्र में 12 लोगों की डूबने मौत

पश्चिम बंगाल के बीजेपी मामलों के प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘किसी सरकार की नीति और नीयत के आधार पर इस प्रकार के आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है। मैं समझता हूं कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण सिमी जैसे संगठनों को भी कहीं न कहीं मदद मिलती है।’’

उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘दिग्विजय सिमी को तब से संरक्षण देते आए हैं, जब वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे। वह जाकिर नाइक (विवादास्पद प्रवचनकर्ता) जैसे उस व्यक्ति को शांतिदूत कहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा है। नाइक धर्मांतरण कराते हैं और आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं, लेकिन तुष्टिकरण की कांग्रेसी नीति के कारण ऐसे व्यक्ति भी दिग्विजय को शांतिदूत दिखाई देते हैं। इसका परिणाम है कि सिमी जैसे संगठन मध्यप्रदेश में बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’

बीजेपी महासचिव ने कांग्रेस पर यह तीखा हमला तब किया है, जब सियासी आलोचकों के एक खेमे का मत है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली सरकार ‘नरम हिंदुत्व’ की राह पर चल रही है। विजयवर्गीय ने दावा किया कि उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के विकास और विस्तार के लिये कमलनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को केंद्र सरकार की निधि से अमली जामा पहनाया जा रहा है। बीजेपी महासचिव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन, बनारस और इलाहाबाद जैसे धार्मिक शहरों के विकास की योजना बनाई है। उज्जैन के लिये 300 करोड़ रुपए की लागत वाली योजना तब बनाई गई थी, जब मैं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री था। इस योजना के लिए केंद्र सरकार से पैसा अब आ रहा है।’’ बता दें कि कमलनाथ मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने 14 सितंबर को इंदौर आएंगे।

 

मुख्यमंत्री के दौरे से दो दिन पहले विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘अब कमलनाथ भले ही मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर लें, लेकिन पूरा मध्य प्रदेश जानता है कि यह परियोजना बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देन है। इंदौर में इस परियोजना का खाका तब तैयार किया गया था, जब मैं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री था।’’