BJP Leader Beaten Mother and Daughter: नोएडा की एक सोसायटी में महिला के साथ बीजेपी नेता अभद्रता अभी थमा भी नहीं था कि एक और कथित बीजेपी नेता ने एक महिला और उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आ गया। ये मामला बरेली जिले के सदर कोतवाली के थाना ख्वाजा कुतुब क्षेत्र का है, जहां पर सत्ता के नशे में चूर जितेंद्र रस्तोगी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की है।

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में गड्ढा खोदने और अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी बढ़ गई और बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि नौबत मार पीट तक आ गई। बात बढ़ने पर जितेंद्र रस्तोगी ने महिला और उसकी बेटी की अपने साथियों के साथ पिटाई की। ये आरोप महिला ने लगाए हैं। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

महिला ने बताई पूरी बात

वहीं जब इस मामले में पीड़िता अनुराधा रस्तोगी से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया, ‘मामला नाली साफ करने को लेकर था, जब मैं अपनी नाली साफ करने जा रही थी तो उन्होंने मुझे इसके लिए रोका और अपनी दबंगई दिखाने के लिए आस-पास के पड़ोसियों को भी इकट्ठा कर लिया। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने मुझे यहीं पर गिरा कर इस हद तक मारा कि मैं मरणासन्न स्थिति में आ गई थी।’

महिला की शिकायत के बाद रस्तोगी गिरफ्तार, Case Filed

महिला ने आगे बताया कि जितेंद्र रस्तोगी के बेटे ने मेरी बेटी को बालों से पकड़कर यहीं जमीन पर पटक दिया था और उसकी उसकी ऐसी पिटाई कर रहा था कि मानो रेप कर रहा हो ये वीडियो में देखा जा सकता है। अनुराधा रस्तोगी की तहरीर पर शहर कोतवाली में FIR के आधार पर यूपी पुलिस ने शनिवार को बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 147 (दंगा करने की सजा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), और 504 (जानबूझकर अपमान करने के लिए) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवायाः Jitendra Rastogi

वहीं जब इस पूरे मामले में कथित बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अनुराधा रस्तोगी के साथ मारपीट नहीं की है। उसने मेरे खिलाफ गलत और झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। जब इस मामले की जांच होगी तो पूरी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। मुझे गलत आरापों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। मैं प्रशासन से कहना चाहूंगा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।’