बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कृषि कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने देश की सुरक्षा के लिए बड़े खतरे पैदा किए हैं। मोदी ने राजद, कांग्रेस और वामदलों पर किसानों को गुमराह करने और तिरंगे का अपमान करवाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में दावा किया कि बिहार की जनता ने विपक्ष की तरफ से पटना में किए गए प्रदर्शन को नकार दिया। हालांकि, इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर जमकर निशाना साधा।
क्या कहा सुशील मोदी ने?: सुशील मोदी ने किसान आंदोलन पर विपक्षी पार्टियों को घेरा और कहा, “कांग्रेस और टुकड़े – टुकडे़ गैंग ने नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के एक वर्ग का अंध-समर्थन कर किसानों का अहित तो किया ही, देश की सुरक्षा के लिए बड़े खतरे पैदा कर दिए। पंजाब के सम्पन्न किसानों और बिचौलियों के बीच पाकिस्तानी – खालिस्तानी तत्वों की घुसपैठ के साथ उनकी विदेशी फंडिंग के लिए जिम्मेदार कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।”
मोदी ने आगे पटना में कृषि कानून के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाई गई मानव शृंखला पर भी निशाना साधा और कहा, “राजद, कांग्रेस और वामदलों ने दिल्ली में किसानों को गुमराह कर पुलिस पर हमले कराए और तिरंगे का अपमान कराया। गणतंत्र दिवस की गरिमा पर चोट पहुंचाने वालों की निंदा करने के बजाय उनको पीड़ित बताने वालों को पहला झटका बिहार की जनता ने उनकी मानव श्रृंखला को विफल कर दे दिया। जो टूटी-छूटी और छोटी मानव श्रृंखला कहीं-कहीं फोटो खिंचाने के लिए बनी भी, उसमें केवल कार्यकर्ता थे, किसान नहीं थे।”
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक: अपने इन बयानों को लेकर सुशील मोदी को सोशल मीडिया यूजर्स ने घेर लिया। ट्विटर हैंडल भारतीय किसान ने कहा, “टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरदार सुशील मोदी।” रविकांतसिंह नाम के एक यूजर ने कहा, “सबसे ज्यादा आपके पार्टी की सोच से देश को खतरा है। उसका क्या??” ट्विटर हैंडल @SkMittal121 ने लिखा, “आज पता चला कि गोडसे के अनुआयी ही टुकड़े टुकड़े गैंग वाले हैं।”
एक काम करो आप आईटी सेल में चले जाओ ऐसी हरकत एक 2 रुपया के आईटी सेल वाला भी नहीं करता सांसद की मर्यादा बनाए रखे #पेपर_कटिंग_बेरोजगार_उप_मुख्यमंत्री
— Chandan Kumar (@Chandan60347230) January 31, 2021
ट्विटर हैंडल @VickeySattavan1 ने विपक्ष की मानव शृंखला को सफल बताते हुए कहा, “सबको पता है सच ,कितना झूठ बोलोगे ,सारे मोदी फेंकू ही पैदा हुए हैं क्या?” एक यूजर नीरज यादव ने कहा, “कितना फेकता है दिन भर में,पेपर में आने केलिए कुछ भी कर सकता है।”
सबको पता है सच ,कितना झूठ बोलोगे ,सारे मोदी फेंकू ही पैदा हुए हैं क्या ,
— Vikram Singh Meena(SATTAVAN),ਵਿਕਰਮ ਪੰਜਾਹ (@VickeySattavan1) January 31, 2021