उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। इससे आहत होकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि वह चरित्र पर कीचड़ उछालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।

प्रदेश भाजपा के जरिए जारी अपने एक वीडियो संदेश में दुष्यंत गौतम ने कहा कि वह पिछले 47 सालों से लगातार राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस दौरान उनके चरित्र को लेकर कभी किसी ने लांछन नहीं लगाया। अब कुछ असामाजिक लोग उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

उत्तराखंड के गृह सचिव को लिखा पत्र

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया और मीडिया में लगातार ये वीडियो दिखाए जा रहे हैं, ये कहां से शुरू हुए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए, उस व्यक्ति से तथ्य लेकर उसकी प्रमाणिकता देखनी चाहिए।” भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उत्तराखंड के गृह सचिव को भी पत्र लिखा है।

‘एक भी गलत काम पता हो तो पेश करें सबूत’

उन्होंने कहा, “जो भी लोग ये भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें आगाह कर रहा हूं कि सबकी जांच होगी। जिस भी व्यक्ति ने यह साजिश रची है, उसके खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा और मानहानि का मुकदमा भी दायर करूंगा।” गौतम ने लोगों से कहा कि अगर उन्हें उनके खिलाफ ऐसा एक भी गलत काम पता हो और वे उसे सबूत के साथ पेश कर दें तो वह अपने राजनीतिक, सामाजिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।

सोशल मीडिया और समाचार चैनलों की एक सूची भी दी

भाजपा महासचिव ने गुरुवार को उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगौली को पत्र लिखकर मीडिया और सोशल मीडिया को अंकिता भंडारी हत्याकांड में उनके खिलाफ कथित सामग्री हटाए जाने और इस तरह की सामग्री को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शेयर करने से रोकने के निर्देश देने का आग्रह किया था। उन्होंने अपने पत्र के साथ सोशल मीडिया और समाचार चैनलों की एक सूची भी दी है जिन्होंने उनकी छवि को धूमिल करने और नुकसान पहुंचाने के लिए झूठे व दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं।

क्या है विवाद?

हाल ही में यह विवाद हरिद्वार के ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर की कथित बातचीत के आडियो वाले एक वीडियो से सामने है। सनावर ने उस वीडियो में आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में ‘गटटू’ नाम का कथित ‘वीआईपी’ शामिल है। अपने एक अन्य वीडियो में सनावर ने गटटू की पहचान भी जाहिर कर दी और कहा कि वे दुष्यंत कुमार गौतम हैं। इस पर कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।

इनपुट- भाषा

यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता पर आरोप लगने से सनसनी, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR