शामली जनपद के कैराना व कांधला के बाद अब शाहपुर व मीरापुर से पलायन का मुद्दा भी भाजपा ने उठाया है। भाजपा नेता उमेश मलिक ने बताया कि शाहपुर के गांव बसीकलां में हालात ऐसे हैं कि वहां विशेष समुदाय के लोगों की उत्पीड़न की वजह से लोग परिवार व घरबार छोड़ कर जा रहे हैं। वहीं मीरापुर से भी भाजपा नेता वीरेंद्र सिह ने पलायन की लिस्ट जारी की है। उनका दावा है कि मीरापुर कस्बे से 79 हिंदू परिवारों का पलायन हुआ है ।
मलिक ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र के गांव बसीकलां के अलावा अन्य गांवों से पलायन कर गए परिवारों की सूची तैयार कर प्रदेश के राज्यपाल व केंद्रीय गृह मंत्री को भेजेंगे। पलायन को लेकर भाजपा नेता उमेश मलिक ने बताया की शाहपुर के गांव बसीकलां के हालात ऐसे हैं कि वहां विशेष समुदाय के लोगों के उत्पीड़न की वजह से लोग परिवार व घरबार छोड़ कर जा रहे हैं। 2013 के दंगों में जान बचा कर भागे परिवार आज तक खानाबदोश लोगों की तरह झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। पलायन कर गए परिवारों के मकान खाली पड़े हुए हैं। प्रशासन ने उन परिवारों को वापस गांव में लाने के लिए भी कोई पहल नहीं की। भाजपा नेता के साथ आए बसीकलां से पलायन कर चुके लोगों ने बताया की उनके गांव के हालात ऐसे हैं कि वहां उनको सम्मान से रहने नहीं दिया जा रहा था। वहीं भाजपा के नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिह ने बताया कि मीरापुर विधानसभा के भी करीब 79 परिवार पलायन कर चुके हैं। ये सभी परिवार हिंदू हैं।
भाजपा नेता ने मीरापुर में सूची को सार्वजनिक किया और कहा कि कस्बे में बढ़ती सांप्रदायिकता के चलते दवाब के कारण 36 परिवार मीरापुर कस्बे से, गांव कैथोडा से 18 दलित परिवार, ग्राम खेडी सराय से व सिकदरपुर से एक-एक परिवार पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनके दावों की झुठलाने की कोशिश न करे। वह प्रशासन को भी सूची सौंपेंगे। इस मामले पर भाजपा के शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने भी शहरी इलाकों की पलायन लिस्ट तैयार कर रखी है। जिसका खुलासा वे जल्द करेंगे। उनका कहना है कि शहर में कई कालोनी ऐसी हैं जहां हिंदू लोगों ने पलायन किया है।
पलायन के मामले पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई कस्बों में 20 सालों से हिंदुओं का पलायन हो रहा है। अरोरा ने कहा कि कैराना और कांधला सहित कई क्षेत्र आतंकवाद के निशाने पर है। उनका संगठन घर-घर जाकर समाज को जागृत करने का काम करेगा।