Delhi MCD Election: दिल्ली में निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि एमसीडी इलेक्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी नमो साइबर योद्धा(एनसीवाई) की शुरुआत करेगी। भाजपा की यह पहल एक ऑनलाइन स्वयंसेवी अभियान होगा जिसमें लोग अपने मुद्दे उठा सकेंगे। बीजेपी के मुताबिक, एनसीवाई उन लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म होगा, जो राजनीति में न होकर भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज उठाना चाहते हैं।
नमो साइबर योद्धा को लेकर बात करें तो यह यह स्वयंसेवी संचालित होगा। लगभग 50,000 नमो साइबर योद्धाओं को एक महीने की अवधि में सक्रिय किया जाएगा। हालांकि बीजेपी द्वारा नमो साइबर योद्धा अभियान शुरू करने की तैयारी को लेकर सवाल यह भी है कि क्या एनसीवाई भाजपा को एमसीडी चुनावों में मददगार साबित होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के सोशल मीडिया और डिजिटल अभियान के प्रभारी शहजाद पूनावाला ने कहा, “नमो साइबर योद्धा प्रेरित स्वयंसेवकों की एक टीम है जो दिल्ली में AAP सरकार के झूठे और गलत कामों को सामने लाने का काम करेगी।” उन्होंने कहा कि यह टीम तथ्यों और सच्चाई के साथ आप के चुनावी अभियान का मुकाबला करने में मदद करेगी।
शहजाद पूनावाला ने बताया कि इस अभियान को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसे शुरू करने के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामबीर बिधूड़ी, चुनाव अभियान के प्रमुख आशीष सूद, शहजाद पूनावाला और दिल्ली के बीजेपी सांसद इवेंट में मौजूद रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भाजपा भ्रष्ट होने का आरोप लगाती रही है। भाजपा का आरोप है कि बीते 8 सालों में आप सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और दिल्ली के इतिहास में सबसे भ्रष्ट सरकार रही है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि शराब से हवाला और बस से लेकर बिजली सब्सिडी तक आप घोटालों की सरकार है। आप अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दुष्प्रचार और विज्ञापन चलाती है। इसमें 420 फीसदी खर्च की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल का दावा तो करती है लेकिन अपने शासन में 10 नए कॉलेजों और सात नए अस्पतालों के नाम नहीं बता सकती।