पश्चिम बंगाल में चुनाव में अभी कई महीनों का समय है। हालांकि, पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे ने राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। शाह के दौरे में तो टीएमसी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद से ही तृणमूल के वफादार नेता भाजपा पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ताजा विवाद शुभेंदु के एक चार साल पुराने स्टिंग वीडियो पर उठा है। हालांकि, भाजपा ने इसे शुभेंदु के पार्टी में शामिल होते ही यूट्यूब से डिलीट कर लिया। अब इसे लेकर टीएमसी नेता भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।

क्या था वीडियो में?: 2016 के नारद न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में शुभेंदु अधिकारी को पैसों के लेनदेन के बारे में बातचीत करते सुना जा सकता है। भाजपा ने 2016 में यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस वीडियो में भाजपा में शामिल हो चुके मुकुल रॉय समेत कुछ अन्य टीएमसी नेता भी किसी व्यक्ति से अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिखे थे।

तृणमूल कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?: अब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के यूट्यूब पेज से इस वीडियो के डिलीट हो जाने के बाद पार्टी पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह का कपड़े धोने का जादुई अभियान जारी है। भाजपा में शामिल हो और धुलाई के बाद स्वच्छ बनकर निकलिए।

स्टिंग वीडियो पर शाह बोले थे- ‘पूरे देश ने देखा टीएमसी नेताओं को घूस लेते’: बता दें कि इस स्टिंग को नारद न्यूज चैलन के मैथ्यू सैम्युअल्स ने किया था। वीडियो सामने आने के बाद तृणमूल के कई उच्च पदाधिकारियों और नेताओं पर सवाल खड़े हुए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो के बाहर आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नारद स्कैम के स्टिंग की बात करते हुए तृणमूल नेताओं को घेरा था और कहा था कि पूरे देश ने उन्हें कैमरे पर घूस लेते देखा था।