भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई अपने स्थापना दिवस छह अप्रैल को ‘झंडा दिवस’ के रूप में मनाएगी। पार्टी कार्यकर्ता इस दिन अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने शनिवार को यहां हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि छह अप्रैल को पार्टीजन अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस मनाएंगे। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके तहत कार्यकर्ता निचले स्तर तक पहुंचकर योजनाओं की जानकारी देंगे जिससे योजनाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके।
पार्टी के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के बैठक में अनुपस्थिति और विधानसभा में उनकी ओर से सरकार को कठघरे में खड़े करने को लेकर अनुशानात्मक कार्रवाई करने के सवाल पर परनामी ने कहा, ‘यह पार्टी का आंतरिक मामला है। जहां तक विधानसभा में तिवाड़ी के बोलने का प्रश्न है। सभी अपनी बात रख सकते हैं।’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के बैठक के दौरान पदाधिकारियों के आग्रह के बावजूद मंच पर नहीं बैठकर आम कार्यकर्ताओं के बीच बैठने के मुद्दे पर कहा, ‘कटारिया कार्यकर्ताओं के बीच बैठना चाहते थे, इसलिए वहां बैठे।’