रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बार बार गोवा आने पर पत्रकारों की आलोचना  पर गोवा प्रदेश बीजेपी ने पत्रकारों पर ही पलटवार करते हुए सवाल पूछा है कि ‘अगर आप रक्षा मंत्री होते तो क्या घर नहीं आते?’ भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव सदानंद तनावाडे ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से पूछा, ‘‘अगर आपको रक्षा मंत्री बना दिया जाता तो क्या आप घर नहीं आते? क्या आप दिल्ली में ही रह जाते?’ वह पर्रिकर के लगातार गोवा दौरे पर हुए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। गोवा कांग्रेस ने हाल ही में पर्रिकर पर ‘‘अंशकालिक’’ रक्षा मंत्री होने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे की तुलना में तटीय राज्य से जुड़े मुद्दों में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।

[jwplayer j79POnQp-gkfBj45V]

राज्य भाजपा के प्रमुख विनय तेंदुलकर की मौजूदगी में तनावाडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस को पर्रिकर पर ध्यान देने के बजाए अपनी पार्टी पर ध्यान केंद्रित करने की ज्यादा जरूरत है।’ तनावाडे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पर्रिकर की आलोचना कर मीडिया में लोकप्रियता हासिल करने के हथकंडे अपना रही है।