दिल्ली चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने ये ऐलान कर दिया है कि अगर चुनाव उनकी सरकार बनती है तो वर्तमान में केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त बिजली-पानी जैसी सुविधाएं बंद नहीं की जाएंगी। ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने दिल्ली सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही है। इसको लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली चुनाव में जीत के बाद बीजेपी इस योजनाओं को बंद नहीं करेगी।
विजेंद्र गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी मौजूदा स्कीमों को जारी रखा जाएगा। सरकार द्वारा मिलने वाली बिजली, पानी और फ्री बस जैसी सभी योजनाएं जारी रहेंगी। इन सभी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा।
बीते कुछ दिन पहले ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के नाम एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि आगामी चुनाव में बीजेपी जीत जाती है तो जनता को मिलने वाली मुफ्त बिजली, पानी और बस सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा।
गुप्ता ने जारी किया वीडियो
अरविंद केजरीवाल के बाद गुप्ता ने वीडियो जारी कर कहा कि केजरीवाल जी के भाषणों में घबराहट साफ तौर पर नजर आ रही थी। वो जनता को अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को धमका रहे थे कि आप लोगों को मिलने वाला बिजली पानी बंद हो जाएगा। अब आप की सरकार दिल्ली से जाने वाली है और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है। इसके साथ ही गुप्ता ने कहा कि वो दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली कोई भी स्कीम बंद नहीं होगी।
दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1731 कच्ची कॉलोनियों के लिए AAP सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
मुफ्त बिजली, पानी, बस समेत सभी योजनाओं को पहले की तरह ही जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही गुप्ता ने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में और भी बहुत सारी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस वजह से केजरीवाल जी की धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है।