बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष अमित साटम ने कहा है कि आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए 227 में से 207 सीटों पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि गठबंधन सहयोगियों के बीच बनी सहमति के तहत भाजपा 128 पर और एकनाथ शिंदे की शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

दोनों पार्टियां 15 जनवरी 2026 को होने वाले बीएमसी चुनाव संयुक्त रूप से लड़ेंगी। महायुति में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी शामिल है लेकिन वह बीएमसी चुनाव अलग होकर लड़ रही है।

साटम ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीएमसी की 207 सीट पर सहमति बन गई है, जिनमें से भाजपा 128 सीट पर और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी। शेष 20 सीटों पर बातचीत जारी है। इन सीटों के संबंध उम्मीदवारों के चयन के बाद निर्णय लिया जाएगा।’’

बीएमसी चुनाव में कितनी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं अजित पवार?

साटम ने कहा कि भाजपा और शिवसेना की संयुक्त बैठक में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है जिसमें प्रचार के मुद्दे, चुनाव प्रबंधन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों की संयुक्त रैलियां तथा समन्वित प्रचार कार्यक्रम शामिल हैं।

बीजेपी नेता ने बताया कि चुनाव अभियान की योजना और समन्वय का काम पूरा हो चुका है। साटम ने कहा, “यह मुद्दा नहीं है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। असली सवाल यह है कि कौन मुंबईकरों को भ्रष्टाचार-मुक्त नागरिक प्रशासन दे सकता है। यह गठबंधन मुंबई को भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन देने के लिए है।”

नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था, जबकि शिंदे गुट के कुछ नेताओं ने भाजपा के ‘कमल’ चिह्न पर चुनाव लड़ा था।

20 साल बाद साथ आया ठाकरे परिवार, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा कोई बड़ा बदलाव?

उद्धव-राज आए साथ

‘महायुति’ का मुख्य मुकाबला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन से है। इसके अलावा कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) सहित कुछ और राजनीतिक दल भी चुनाव लड़ रहे हैं।

बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं और मतदाताओं की संख्या 1,03,44,315 है। इनमें 55,16,707 पुरुष, 48,26,509 महिलाएं और 1,099 ‘अन्य’ श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं में पुरुषों की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत और महिलाओं की 47 प्रतिशत है।

2017 में अविभाजित शिवसेना थी सबसे बड़ी पार्टी

2017 के बीएमसी चुनावों में अविभाजित शिवसेना 84 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि भाजपा को 82 सीट मिली थीं। शिवसेना के 84 पार्षदों में से 46 शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे जबकि अन्य दलों के 16 पार्षद भी शिंदे गुट में आ गए थे।

भाजपा में अन्य दलों के छह पार्षद शामिल हुए हैं। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव एक ही चरण में 15 जनवरी 2026 को होंगे और मतगणना 16 जनवरी को होगी।

नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 30 दिसंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी है जबकि उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियों ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए गठबंधन किया है।

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: ये महायुति नहीं बीजेपी की जीत! समझिए शिंदे और अजित की कैसे बढ़ेगी टेंशन