भाजपा नेता और पार्टी के सबसे अमीर मेयर नवीन जैन ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की तरह काम कर रहे हैं तो यूपी में योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण की तरह। वहीं मेयर ने खुद को हनुमान बताया है।’ आगरा से भाजपा मेयर नवीन जैन ने योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान एकदम सही है। बता दें कि नंद गोपाल नंदी ने रविवार को फूलपुर उप-चुनाव प्रचार के दौरान अपने एक भाषण में मायावती को शूपर्नखा, मुलायम सिंह यादव को रावण बताया था, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की थी। नवीन जैन ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री की तरह उनका भी ये ही कहना है कि ना खाएंगे और ना ही खाने देंगे और पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।’
बता दें कि नवीन जैन भाजपा के सबसे अमीर मेयर हैं। अपने चुनावी हलफनामे में नवीन जैन ने अपनी संपत्ति 409 करोड़ रुपए बतायी थी। इसमें 368 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कंपनी में शेयर और बांड के रुप में है। 5.90 करोड़ रुपए की ज्वैलरी, 1.77 करोड़ रुपए की कृषि भूमि, 4.27 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग और 9.46 करोड़ रुपए की रेजिडेंशियल बिल्डिंग समेत कई और प्रॉपर्टी नवीन जैन के नाम हैं। वहीं नवीन जैन के बयान पर विपक्षी नेताओं ने चुटकी ली है और इसे चाटुकारिता बताया है।
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार में काबीना मंत्री नंद गोपाल नंदी ने फूलपुर में जो बयान दिया है उसकी राजनैतिक हलकों में निंदा की जा रही है। नंदी ने एक चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कहा था कि ‘शूपर्नखा ने भगवान राम से पूछा कि कलयुग में मेरा स्थान क्या होगा, तो भगवान राम ने कहा कि तुम मायावती के रुप में जन्म लोगी और राज करोगी, परंतु उसमें भी तुम्हारा विवाह नहीं हो पाएगा।’ नंदी के इस बयान के बाद बसपा कार्यकर्ताओं में रोष है।

