Bikram Vidhan Sabha Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज चुनाव आयोग सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। अभी तक के आंकड़े के अनुसार, बिक्रम सीट पर बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।

दोपहर 12 से 1 बजे तक अनुमान है कि यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है। वैसे तो बिहार की 243 सीटे ही महत्वपूर्ण हैं लेकिन बिक्रम विधानसभा बीजेपी के लिहाज से अहम मानी जा रही है क्योंकि बीजेपी का सीट पर कांग्रेस से मुकाबला है। अब देखना यह होगा की सीट पर आज जब नतीजे फाइनल होते हैं, तो कौन बाजी मारता है।

बिक्रम विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDअनिल कुमार17999 
बीजेपीसिद्धार्थ सौरव19390 

बिक्रम विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने सिद्धार्थ सौरव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से थी। कांग्रेस ने इस सीट से अनिल कुमार को प्रत्याशी बनाया था। इस सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने खूब प्रचार किया था। अब देखना यह होगा कि आज जब नतीजे आते हैं, तो कौन जीत का परचम लहराता है।

बिक्रम विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
INCसिद्धार्थ सौरव86,177 (जीत)
INDअनिल कुमार50,717 (हार)

बिक्रम विधानसभा सीट के साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरव ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 47 फ़ीसदी के करीब वोट मिला था जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार रहे थे। दिलचस्प बात यह भी है कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल कुमार तीसरे नंबर पर थे। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ को 86,177 वोट मिले थे जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार को 50,717 वोट मिले थे।

बिक्रम विधानसभा सीट के 2015 के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
INCसिद्धार्थ सौरव94088 (जीत)
BJPअनिल कुमार49,777 (हार)

बिक्रम विधानसभा सीट के साल 2015 के चुनाव नतीजे की बात करें तो उसे सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरव ने ही जीत दर्ज की थी उन्हें सीट पर 54 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिला था जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार रहे थे। बिक्रम विधानसभा सीट से सिद्धार्थ सौरभ को 94088 वोट मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार को 49,777 वोट मिले थे।

बिक्रम विधानसभा सीट के 2010 के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPअनिल कुमार38,965 (जीत)
LJPसिद्धार्थ सौरव36,613 (हार)

बिक्रम क्रम विधानसभा सीट के साल 2010 विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो उसे चुनाव में ऐसी बीजेपी के हिस्से से आई थी। दूसरे नंबर पर लॉजमा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरव रहे थे। इसी पर भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार को 38,965 वोट मिले थे जबकि लोजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ को 36,613 वोट मिले थे।

Bihar Election Result 2025 LIVEयहां देखिए चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़े