दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मुरादनगर इलाके के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल 25 वर्षीय एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। इस दौरान अचानक टायर फटने से युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक बाइक सवार के पीछे बैठा शख्स भी घायल हो गया। यह घटना गुरुवार (9 मई) को हुई। वहीं पुलिस ने बताया कि जब यह हादसा हुआ पीड़ित अपने दो दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने जा रहा था। मृतक की पहचान नीरज के रूप में की गई है। वहीं अन्य शख्स जो नीरज के पीछे बैठा था उसकी पहचान अमित के रूप में की गई है। नीरज शादी में फोटोग्राफी का काम करता था वहीं अमित एक फैक्ट्री में काम करता था।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
आधे घंटे बाद मिली सूचनाः मुरादनगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे हुआ और पुलिस को आधे घंटे बाद इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने बताया,’ बाइक सवार नीरज और अमित को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर नीरज को मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों नशे में थे।’ पुलिस के मुताबिक नीरज ने हेलमेट नहीं पहना था।
पैर में हुआ फ्रैक्चरः अमित के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नीरज ने उसे बुधवार रात 8.30 बजे बुलाया और उसे हरिद्वार में एक प्लांट (संयंत्र) के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि शुरू में तो उसने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया लेकिन बाद में वह मान गया।
डिवाइडर से हुई टक्करः अमित ने बताया,’हम बुधवार को लगभग रात में 10 बजे घर से निकले। हम एक्सप्रेसवे पर थे जब बाइक का आगे का टायर फट गया। नीरज ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और बाइक डिवाइडर से टकरा गई।’
कई बार हेलमेट पहनने को कहाः अमित ने बताया कि उसने कई बार नीरज को हेलमेट पहनने को कहा पर नीरज ने उसकी कोई बात नहीं मानी। वह बाइक चलाते वक्त नशे में था। उन्होंने दो बोतल बियर पी थी लेकिन वो कंट्रोल में थे। पुलिस ने कहा कि नीरज की बॉडी ऑटोस्पी के लिए भेज दी गई है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी नीरज के परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज करवाया जाना अभी बाकी है।