Biharsharif Assembly Election Result 2025: बिहार के नालंदा जिले की बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर ताजा स्थिति कुछ ऐसी है कि बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सुनील कुमार इस सीट पर आगे चल रहे हैं। सुनील कुमार के पास करीब 2900 वोटों की बढ़त है। इस सीट पर लगातार 5 बार से विधायक बनते आ रहे सुनील कुमार का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के ओमैर खान से है जो दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

सुनील कुमार पिछले पांच बार से विधायक तो हैं ही साथ ही वह नीतीश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री हैं। इस सीट पर जन सुराज पार्टी ने यहां से दिनेश कुमार को प्रत्याशी हैं जबकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाने की वजह से सीपीआई ने भी यहां अपना उम्मीदवार शिव कुमार यादव को बनाया है।

बिहारशरीफ के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से सुनील कुमार सबसे अधिक पांच बार जीतने वाले विधायक हैं। सुनील ने 3 बार जहां जेडीयू के टिकट पर जीत दर्ज की, जबकि 2 पिछले दो बार से बीजेपी के टिकट पर जीत रहे हैं। वहीं पार्टी के हिसाब से कांग्रेस ने यहां से सबसे ज्यादा 5 बार जीत दर्ज की है। वहीं सीपीआई ने भी यहां से चार बार जीत दर्ज की है। यहां पर मतदान पहले चरण में 06 नवंबर को हुआ है।

बिहारशरीफ विधानसभा चुनाव परिणाम 2025

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीसुनील कुमार
कांग्रेस ओमैर खान
जन सुराजदिनेश कुमार
सीपीआईशिव कुमार यादव

2020 बिहारशरीफ विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2020 के बिहारशरीफ विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के सुनील कुमार ने यहां से जीत दर्ज की थी। उन्होंने राजद के सुनील कुमार को ही 15 हजार से अधिक वोटों से हराया था। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 81,888 वोट मिले, जबकि राजद प्रत्याशी को 66,786 वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार आफरीन सुल्ताना को 13,443 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीसुनील कुमार81,888
राजद सुनील कुमार66,786
निर्दलीयआफरीन सुल्ताना13,443

2015 बिहारशरीफ विधानसभा चुनाव परिणाम

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गए थे। बिहारशरीफ विधानसभा से 2015 में बीजेपी के सुनील कुमार ने जीत दर्ज की थी। जबकि उनके खिलाफ जदयू की ओर से मोहम्मद असगर शमीम चुनावी मैदान में थे। इस चुनाव में सुनील कुमार को 76,201 वोट मिले। जबकि शमीम को 73,861 वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार आफरीन सुल्ताना को 12,635 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपी सुनील कुमार76,201
जदयू मोहम्मद असगर शमीम73,861
निर्दलीयआफरीन सुल्ताना12,635