सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो देश में चर्चा का विषय बन जाते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कई प्रभावशाली लोगों ने और पत्रकारों ने इस वीडियो को शेयर किया है।
बिहार के पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक पुलिस जीप को धक्का दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने लिखा कि, “खबर सीवान से है …बाकी आप कमेंट्री सुनिए।”
जिस वीडियो को पत्रकार ने शेयर किया है उस वीडियो में एक व्यक्ति कमेंट्री भी कर रहा है। वीडियो में कमेंट्री करता हुआ व्यक्ति बोल रहा है कि ये देखिए प्रशासन का गड़ी ठेला जा रहा है। अब यह गाड़ी चोर को कैसे पकड़ेगी जिसे खुद ठेल के स्टार्ट किया जा रहा है। कमेंट्री कर रहा व्यक्ति बोल रहा है कि यह देख लीजिए , गाड़ी चोर को पकड़ पाएगा?
वीडियो पर सोशल मीडिया पर कमेंट भी काफी आ रहे हैं। अतुल सिंह नाम के टि्वटर यूजर ने पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए कमेंट किया कि, सिवान में चोर नहीं police से डरते है। बल्कि police चोर से डरती है,क्राइम इतना हो रहा है की 1990-2000 वाला दौर भी फेल है।
श्रीनाथ चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि, “पूरा बिहार प्रशासन अभी ठेला गाड़ी बन गया है।देश में सभी पायदान पर हम सबसे नीचे क्यों हैं,पता चल गया न। शिक्षकों को आदेश है शराब पीने वालों का पता लगाएं।सारे आफिस पुराने ढर्रे पर चल रहाहै। असल में बिहार में किसका शासन है,पता नहीं चल रहा। इस स्थिति से ऑफिसर भी खुश हैं।”
वहीं सोनू कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अजीब मानसिकता है।किसने कहां की प्रशासन की गाड़ी खराब नहीं होती।आप ही बताइए की कितने रुपए की गाड़ी प्रशासन को दे दिया जाए जो आप जैसे लोगों के सामने खराब नहीं होगी। मतलब सोशल मीडिया है तो उस पर कुछ भी कॉमेंट्री।”
इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोग सिस्टम के बचाव में तो कुछ लोग सिस्टम से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।