लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उनके घर में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। तेज प्रताप का आरोप है कि उनके नौकर चंदन ने यह चोरी की है। इतना ही नहीं, उसने तेज प्रताप के साथ गाली-गलौज भी की। तेज प्रताप ने खुद बुधवार (15 जून, 2022) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने चंदन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के नाम पर आवंटित पटना के 2 एम स्ट्रैंड रोड आवास में यह चोरी हुई है, जिसमें फिलहाल वह रह नहीं रहे थे और एक नौकर को घर की देख-रेख के लिए रखा था। तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए थे।

आरजेडी विधायक तेज प्रताप ने बताया कि उनके घर पर हुई चोरी में कीमती सामान, नगदी और आईफोन चुराया गया है। उन्होंने घटना को लेकर पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। तेज प्रताप ने उनके घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने इन पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

तेज प्रताप ने सचिवालय थाने में दी अपनी एफआईआर में कहा, “27 मई, 2022 को मेरे आवास 2 एम स्ट्रैंड रोड, पटना से किदवईपुरी की पीएनटी कॉलोनी का निवासी चंदन कुमार मेरा आईफोन और तीन बैग चुराकर फरार हो गया है। मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त की गई है। 10 सर्कुलर रोड पटना में आकर भी गाली-गलौज की है।”

पहले अपने इस ट्वीट को लेकर चर्चाओं में थे तेज प्रताप
इससे पहले तेज प्रताप यादव अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए मोटे वाले नेता और अभिनेता का जिक्र किया था। इसमें उन्होंने लिखा, “आखिर किसका दिन खराब चल रहा है, उस “अभिनेता” का या उस मोटे वाले “नेता” का..? शायद देश का..!” अपने इस ट्वीट को लेकर तेज प्रताप काफी ट्रोल भी हुए थे।