करीब 6 महीने पहले हुई लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक लेने की खबर के बाद से ही राज्य ही नहीं पूरे देश की निगाहें इन पर हैं। तेज प्रताप ने एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की गुहार लगाई। संबंधों में सामंजस्य नहीं होने को वजह बताते हुए तलाक मांगा गया है। तेजप्रताप ने अपने तलाक का बड़ा आधार पत्नी ऐश्वर्या राय का क्रूर व्यवहार बताया है। तलाक की खबर मिलने के बाद से ही लालू की तबियत खराब बताई जा रही है। दो राजनीतिक परिवारों में हुई इस शादी पर तेज ने चुप्पी तोड़ी है।
तेज प्रताप ने कहा, ‘शादी के बाद से ही सामन्जस्य बैठाने में दिक्कत हो रही थी। अब झेलना मुश्किल हो गया था। मैं साउथ पोल हूं तो वो नार्थ पोल। मेरी शादी राजनीति के लिए कराई गई थी। अब अगर प्रधानमंत्री भी बोल दें तो मैं एडजस्ट नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, मेरी शादी राजनीतिक कारणों से कराई गई थी।’
उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद से ही हमारा झगड़ा होने लगा था। सभी को हमारे रिश्ते में पड़ती दरारें दिख रही थीं।’ उन्होंने कहा, मेरे मामा के लड़के ओम प्रकाश और नागमणी ने मेरी माता जी को पता नहीं क्या समझाया और अब वह मेरी बात ही नहीं सुन रही हैं। दोनों ने मुझे फंसा दिया और अब तमाशा देख रहे हैं। जिंदगी घुट-घुटकर जीने से क्या फायदा है। हम जरूर तलाक लेंगे। अभी जो लड़ाई की शुरूआत की है, वह लड़ेंगे। हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। ये अफवाह उड़ाया गया कि मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता था। ये सरासर झूठ है।
वहीं, लालू यादव अपने परिवार की टूट की इस खबर से गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत और खराब हो गई है। फिलहाल वो रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच तेजप्रताप ने आज अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की है। तेजप्रताप के साथ रांची पहुंचे उनके करीबी ने कहा कि लालू प्रसाद से मिलने के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा। पति-पत्नी के बीच मतभेद हैं , जिसे सुलझा लिया जाएगा।
बता दें कि, बिहार के बड़े घरानों में शामिल लालू के परिवार से आई तलाक की खबर के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ है। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई को हुई थी। ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय वर्तमान में आरजेडी के विधायक हैं। ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय बिहार के मुख्यमंत्री थे। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी।