Om Prakash Rajbhar: यूपी में पूर्वांचल की राजनीति में अपनी धमक दिखाने वाले ओपी राजभर के निशाने पर अब बिहार है। बता दें कि इस साल आगामी 27 अक्टूबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बिहार में सावधान महारैली करेंगे। बिहार में अपने कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राजभर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “आजादी के 75 साल में जिन लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सम्मान नहीं मिला, उन्हें नेताओं से सावधान रहना होगा।” वहीं राजभर से सवाल हुआ कि आप बिहार में किसके साथ गठबंधन करेंगे? इसपर ओपी राजभर ने कहा कि हम अभी अपने संगठन को मजबूत करने आए हैं।

उन्होंने कहा कि हम बिहार की चालीस लोकसभा सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं। बिहार में हम नए नहीं है। 20 साल से हम यहां काम कर रहे हैं। अब हमारा गठबंधन किसके साथ होगा, इसपर चुनाव नजदीक आने पर फैसला होगा।

अखिलेश यादव को क्यों छोड़ दिया:

राजभर से सवाल हुआ कि आखिर यूपी में आपने सपा के साथ क्यों छोड़ दिया? इसपर उन्होंने कहा कि चलिए मान लेते हैं कि राजभर गलत हो सकता है लेकिन अब अखिलेश यादव जी से पूछा जाए कि उन्होंने मायावती को क्यों छोड़ दिया, कांग्रेस, केशव देव मौर्य, संजय चौहान, कृष्णा पटेल को क्यों छोड़ दिया। सब गलत हैं…बस अखिलेश यादव ही सही हैं?

योगी सरकार की तारीफ की:

राजभर से पूछा गया कि योगी सरकार को आप कैसे देखते हैं? इस पर उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, यूपी में एक बात तो है कि पहले जो गुंडागर्दी होती थी, रंगदारी टैक्स मांगते थे, उसमें 90 फीसदी गिरावट आई है। जो बड़े पैमाने पर दंगे होते थे, गरीब लोगों की जमीनें लूटी जाती थी , बड़े पैमाने पर गिरावट आई है।

राजनीति में कोई किसी का दोस्त है न दुश्मन:

बिहार में किसी दल के साथ गठबंधन करने पर उन्होंने कहा, “राजनीति में कोई किसी का न तो दोस्त होता है और न ही दुश्मन होता है। नीतीश कुमार को ही ले लीजिए, उन्होंने भाजपा के लिए क्या-क्या नहीं बोला था, लेकिन गठबंधन हो गया था। फिर उन्होंने कहा कि लालू यादव के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन देखिए दोनों फिर एक हो गए।” राजभर ने नीतीश कुमार को अच्छा नेता बताया और कहा कि सभी नेता अच्छे हैं।