अक्सर अपने कपड़ों और हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी सुर्खियों में रहने की वजह उनका एक ट्वीट है।
गुरुवार (2 जून, 2022) को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने मोटे वाले नेता जी और एक अभिनेता का जिक्र किया, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा किस ओर है। उनके इस ट्वीट को लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आखिर किसका दिन खराब चल रहा है, उस “अभिनेता” का या उस मोटे वाले “नेता” का..? शायद देश का..!” उनका ये इशारा किस ओर है, इस बारे में कुछ सामने नहीं आया है।
ट्विटर यूजर्स ने तेज प्रताप यादव को घेरा
तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें घेरा और अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि देश का नहीं तुम्हारा खराब चल रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या हुआ सर आपके इस्तीफे का?? राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आ गए.. श्री तेजस्वी यादव को सारी पावर दे दी गई.. आप कहां हैं???” एक और यूजर ने तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह उन बेजुबान जानवरों के द्वारा दिए गए श्राप का फल भुगत रहे हैे जिनका चारा उन्होंने खा लिया एक और यूजर ने तो उन्हें संन्यास तक लेने की सलाह दे दी।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने विधान परिषद चुनाव में मुन्नी देवी को टिकट दिया है। ये वही मुन्नी देवी हैं, जो आज भी पटना के पास खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक कपड़ा धोने और प्रेस करने का काम करती हैं। एक चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव की नजर उन पर पड़ी थी, तब से मुन्नी देवी राजद के साथ हैं।