राजद नेता और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू खत्म हो चुकी है। अब तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनेंगे। कहा कि बहुत जल्द इसकी जानकारी सबको मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में जेडीयू और बीजेपी आपस में लड़ रहे हैं। इनकी सच्चाई आम जनता जान चुकी है। जल्द ही वहां हमारी सरकार आएगी। कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बारे में समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा। कहा कि यह पार्टी के अंदर की बात है, इसलिए यहां उसका खुलासा नहीं कर सकते हैं।
तेज प्रताप सोमवार को वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ और मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब अपनी सरकार आने वाली है।
इससे पहले उन्होंने कोरोना वायरस के टीके लगवाने के लिए कहा था कि पहले पीएम मोदी इसे लगवाएं। इसके बाद आम जनता को वैक्सीन दी जाए।