बिहार में राजद नेता राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रखी है। लालू परिवार की इस पार्टी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर चिराग पासवान तक पहुंचे थे। इसी मुलाकात को लेकर अब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि नीतीश से उनकी सीक्रेट बात हुई है।
तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “औपचारिक मुलाकात हुई है, रमजान चल रहा है, इफ्तार पार्टी हमलोगों ने देने का काम किया था। नीतीश कुमार ही नहीं, शाहनवाज जी भी आए थे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, चिराग पासवान जी भी आए थे और भी दल के लोग आए थे। देखिए राजनीति में उथल-पुथल होते रहता है। आज हम हैं तो कल वो हैं। कल वो रहेंगे तो हम रहेंगे। ये सब चलते रहता है। इसमें नीतीश कुमार भी आए, पहले तो हमने लगाया था नो एंट्री का बोर्ड… एंट्री नीतीश चाचा भी हमने लगाया बोर्ड तो वो आ गए यहां। आ गए तो सरकार बनेगी”।
आगे तेजप्रताप ने कहा कि वो जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि तेजस्वी अर्जुन और वो कृष्ण हैं। तेजप्रताप ने कहा- “तो कृष्ण और कौन हो सकता है, हमने जब अर्जुन घोषित कर ही दिया है, तब बार-बार इस बात को रिपीट करने से क्या फायदा, कृष्ण हैं तो हैं। सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी सीक्रेट बातचीत हुई है नीतीश जी से।”
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी छोड़ राजद के साथ जाने की बात को सिर्फ अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी इफ्तार पार्टियों में बहुत से लोगों को आमंत्रित किया जाता है। इसका राजनीति से क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि हम भी इफ्तार पार्टी रखते हैं और सभी को इसमें आमंत्रित करते हैं।
बता दें कि राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में नीतीश मुख्यमंत्री आवास से पैदल की चले गए थे। जहां तेजस्वी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नीतीश के साथ तेजस्वी की बातचीत भी हुई। नीतीश काफी समय बाद लालू परिवार के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि बीजेपी से परेशान नीतीश फिर से राजद के पास जा सकते हैं।