लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर लम्बे अरसे से बीजेपी की सहयोगी जदयू के साथ हैं। प्रशांत को पार्टी में उपाध्यक्ष का पद मिला हुआ है। बीते दिनों प्रशांत को जदयू से मिले पहले काम में बड़ी कामयाबी मिली। प्रशांत ने रणनीति के तहत ही पार्टी के छात्र संगठन का लगभग वनवास खत्म करवा दिया। अब इस जीत से उत्साहित प्रशांत किशोर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग देंगे।

दरअसल, पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार मोहित प्रकाश ने अध्यक्ष पद पर जबरदस्त जीत हासिल की। मोहित ने 1211 वोटों के बड़े अंतर से एबीवीपी के अभिनव कुमार को हराकर अध्यक्ष बने। वहीं कोषाध्यक्ष की सीट पर भी जदयू का उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। प्रशांत के लिए यह जीत और भी बड़ी हो जाती है, जब छात्र जदयू ने पहली बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की हो।

पार्टी के नेता भी इस जीत के लिए प्रशांत को ही क्रेडिट दे रहे है। अब प्रशांत का अगला टारगेट आगामी चुनाव हैं। इसके लिए उन्होंने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। प्रशांत ने चुनाव पर नजरें टिकाते हुए राज्य के एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है।

हालांकि उपाध्यक्ष का पद एबीवीपी की अंजना सिंह जीतीं। इसके अलावा महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी ने जीती। वहीं, मोहित ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के बाद कहा था कि, यह चुनाव प्रशांत किशोर के नेतृत्व में लड़ा गया। साथ ही मोहित ने कहा था कि छात्रों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने बहुत कुछ किया है।

वहीं, दूसरी ओर छात्र संगठन के चुनाव में जदयू को जीत दिलाने वाले प्रशांत किशो पर भाजपा सांसद छेदी पासवान ने निशाना साधा था। जिस पर भाजपा और जेडीयू के तरफ से बयानबाजी हुई थीं। छेदी पासवान ने कहा था कि अगर जनता आपके साथ है तो पीके जैसे लोग फेंका जाएंगे और जनता दूसरे को जीता देगी। छेदी पासवान के बयान से नाराज जेडीयू ने छेदी पासवान को अपने भविष्य के चिंता की सलाह दी थी।