बिहार के सियासी बदलाव के बाद राजद का हौंसला बुलंद है। तेज प्रताप अपने ही रंग में रंगे दिख रहे हैं। लेकिन आज अपनी पोस्ट पर वो ट्रोल हो गए। दरअसल नीतीश कुमार के साथ अपने पिता लालू यादव की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करके उन्होंने लिखा कि घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खूब मजे लिए।
अमित मिश्रा ने तेज प्रताप को उनके पुराने बयान याद दिलाकर कहा कि ठीक है राजनीति है पर इतना भी न जाए कि पछतावा हो। आप विधानसभा में दिए गए बयान भूल गए। कानपुर का तोता हैंडल से लिखा गया कि भाई मतलब। लालू जी के साथ तो सांप दिख रहा है। भाई कहां है? एक ने लिखा कि दोनों कहां से कहां पहुंच गए लेकिन बिहार तो वहीं का वहीं खड़ा है।
तरुण कुमार ने मजेदार ट्वीट कर कहा कि चाचा को गोली भी और भाई…चारा भी भी। एक ने लिखा कि राज़नीतिक गलियारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि इस नए गठबन्धन के असल सूत्रधार तेज प्रताप यादव जी हैं। नो एनी मोर के हैंडल से लिखा गया कि इसी को कहते हैं खुद के पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारना। यही किए हो आप सब राजद वाले। अब अगले चुनाव में हाथ मलते फिरोगे। ऐसे इस बार 2024 में राजद की ही सरकार होती लेकिन अब गईल भैंस पानी में।
“घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।” pic.twitter.com/tgHx78XprW
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 12, 2022
बिहार में पिछले बत्तीस साल से राज कर रहे इन दोनों भाइयों का, पूरे भारत को मजदूर सप्लाई करने में विशेष और सराहनीय योगदान है !
ऐसी भाई-चारा कहीं ना हो ??
— T?????? Q???? (@Leo_Knock) August 12, 2022
एक ने लिखा कि बिहार में पिछले बत्तीस साल से राज कर रहे इन दोनों भाइयों का पूरे भारत को मजदूर सप्लाई करने में विशेष और सराहनीय योगदान है। ऐसी भाई-चारा कहीं ना हो। बंटी सिंह ने लिखा कि विभीषण भी भाई था। बच के रहिएगा इस सांप से। इस बार पूरे प्लानिंग के साथ संघियों ने आपके पास भेजा है। गजोधर बाबा ने लिखा कि सीखो राजद बालों कैसे भाईचारा निभाया जाता है चुनावों में कार्यकर्ता को चारा बनाने की बाद।
रवि ने लिखा कि कुछ दिन पहले चाचा को मैया लगा के गाली दे रहे थे, आज ये सब। एक ने लिखा कि शानदार तस्वीर। आपके पापा की तो अच्छी दोस्ती है थी। यार यूं ही दो-तीन साल खराब करें। अब भी ठंडा कर के ही खाना। सलाहकार समझदार रखना। एक ने लिखा कि ये तस्वीर गवाह है कि कुबेर बनने के लिए राजनीति से बेहतर कोई विकल्प नहीं। नाम की सेवा, भरपेट मेवा।
एक यूजर ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि पूरे बिहार को मजदूर बनाके रखो और खुद करोड़ करोड़ रुपया लूट चोरी करके पीढ़ी पर पीढ़ी उपभोग करो। बाप जेल का हवा खाके आया है। फिर भी इनको सरम नही है। लोगों को बेवकूफ समझा है क्या अनपढ़ गवार। डॉ. कौशल अनिकेत जैन ने तंज कसते हुए कहा कि और फिर खराब समय आने पर यही भाई सांप बोलता है और भतीजा पलटू चचा।