Bihar Cabinet Expansion News In Hindi: बिहार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। नीतीश सरकार में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से दो, जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से एक और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं कैबिनेट विस्तार में तेजस्वी ने अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ ही खेला कर दिया।

दरअसल आरजेडी कोटे से विधायक सुरेन्द्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है। सुरेन्द्र यादव गया जिले के बेलागंज से विधायक हैं और कई बार विधायक चुने जा चुके हैं। तेज प्रताप यादव और सुरेन्द्र यादव के बीच कई दफा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हो चुकी है। वहीं सुरेन्द्र यादव लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं।

इस प्रकार से नीतीश मंत्रिमंडल में तेज प्रताप यादव के धुर विरोधी विधायक सुरेन्द्र यादव को जगह मिली है। वहीं अभी तक तेज प्रताप यादव का कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ भी तेज प्रताप की कई बार तू-तू, मैं-मैं हो चुकी है। जगदानंद पर तेज प्रताप कई आरोप भी लगा चुके हैं। हालांकि उनके आरोपों का तेजस्वी पर कोई असर नहीं हुआ है और वह अभी भी प्रदेश अध्यक्ष बने हुए हैं।

बता दें कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर चुटकी ली है। बीजेपी प्रवक्ता संजय मायूख ने कहा है कि यह नीतीश कुमार की सरकार नहीं बल्कि तेजस्वी सरकार है। उन्होंने नीतीश कुमार पर धोखे का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी के नेताओं बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

जेडीयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल, जमा खान, जयंत राज, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, मदन सहनी और सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव, अलोक मेहता, अनीता देवी, सुरेन्द्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, भाई वीरेन्द्र, इजराइल मंसूरी,शमीम अहमद, शाहनवाज आलम, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेंद्र राम, समीर महासेठ और कार्तिक सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।